Delhi-NCR में अगले 48 घंटे मुश्किल, पारा 40 डिग्री तक पहुंचने की संंभावना, कब मिलेगी राहत?
उत्तर भारत के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. दिल्ली-एनसीआर में स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर (AC) का सहारा लेने को मजबूर हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. अगले दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के साथ हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं.
दिल्ली के कई इलाकों में गर्मी का टॉर्चर इस कदर बढ़ गया है कि दिन के समय बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि, यह गर्मी हमेशा के लिए नहीं रहेगी.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि भले ही अगले 48 घंटे दिल्लीवासियों के लिए मुश्किल भरे हों, लेकिन 27 मार्च से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
इसकी ठंडी हवाएं 27 मार्च तक मैदानी इलाकों तक पहुंचेंगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में गर्मी का कहर बरकरार है, इंडिया गेट पर सुबह 11 बजे तक लोग छांव ढूंढते नजर आए.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है. बढ़ते तापमान से बचने के लिए लोग हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
मंगलवार को इंडिया गेट पर पहुंचे लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए कभी पेड़ों की छांव में खड़े होते देखा गया तो कभी अपने सिर को कपड़े से ढकते हुए.
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में गर्मी से राहत की उम्मीद कम ही है.
मौसम विभाग का कहना है कि इन सर्द हवाओं के असर से दिल्ली का तापमान कुछ कम होगा और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी.