जानें क्या है सुभद्रा योजना, किन महिलाओं को मिलेगा इसमें 10 हजार रुपये?
केंद्र सरकार ही नहीं भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारें भी अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती हैं. हाल ही में ओडिशा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना शुरू की गई है.
इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है. उड़ीसा सरकार की इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलता है. इस योजना का मकसद ओडिशा में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है.
ओडिशा सरकार ने 17 दिसंबर 2024 यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इस योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना के तहत उड़ीसा सरकार महिलाओं को साल में 10 रुपये देती है. जो पांच-पांच हजार की दो किस्तों में दिए जाते हैं.
सुभद्रा योजना में ओडिशा सरकार की ओर से पात्रताएं तय की गई हैं. उसके तहत ही महिलाओं तो लाभ मिलता है. योजना के मुताबिक 21 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को योजना में लाभ मिलता है. हालांकि यह सभी महिलाओं को नहीं मिलता.
जो महिलाएं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या फिर राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारक हैं. उन्हें ही इस योजना में लाभ मिलता है. इसके अलावा योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं के पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन हो सकता है. ऑनलाइन के लिए सुभद्रा पोर्टल पर जाना होगा. तो वहीं ऑफलाइन के लिए आंगनबाड़ी केंद्र और शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर आवेदन दिए जा सकता है.