ज्यादा से ज्यादा कितने महीने का बन सकता पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, ये हैं टू-व्हीलर और कार के नियम
यह सर्टिफिकेट आपके वाहन के उत्सर्जन के स्तर को मापने के लिए एक टेस्ट के बाद जारी किया जाता है. जिसे आप चंद रुपये जमा करवाकर जारी करवा सकते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट कितने दिनों तक मान्य रहता है? अगर नहीं जानते तो आज हम आपको इसके बारे में फटाफाट जानकारी मुहैया कराने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि आमतौर पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की वैधता 6 महीने तक हो सकती है, लेकिन यह सीमा भी वाहन के प्रकार और राज्य के नियमों पर निर्भर करती है.
अगर बात करें ज्यादा से ज्यादा की तो पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की तो यह बाइक के लिए 3 से 6 महीने और कार के लिए 1 साल की वैधता के साथ जारी किया जाता है. अगर गाड़ी नई है तो इसे आसानी से एक साल की वैधता मिल जाएगी.
लेकिन अगर गाड़ी पुरानी है तो आप कुछ शर्तों को अमल में लाकर अपने पुराने वाहन जैसे बाइक के लिए 6 महीने और कार के लिए एक साल तक जारी करवा सकते हैं.
बता दें कि पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर आपको 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है, इतना ही नहीं, आपको इसके लिए 6 महीने की जेल तक हो सकती है.