ट्रेन में किस जगह रहते हैं सुरक्षा गार्ड और TTE? जरूरत पड़ने पर काम आएगी ये जानकारी
एबीपी लाइव | 10 Jan 2024 12:40 PM (IST)
1
ट्रेन में सफर काफी आरामदायक और बजट फ्रेंडली होता है, ऐसे में देशभर के ज्यादातर लोग ट्रेन से ही यात्रा करते हैं.
2
यात्रा के दौरान कई बार यात्रियों को कुछ परेशानी भी होती हैं, जिनकी शिकायत वो टीटीई या फिर सुरक्षा गार्ड से करते हैं.
3
अब सवाल है कि इमरजेंसी में या देर रात आप कैसे TTE को आप खोज सकते हैं और इतनी बड़ी ट्रेन में ये आपको कहां मिलेगा?
4
दरअसल टीटीई और सुरक्षा गार्ड की एक बर्थ होती है, जहां ये रहते हैं. शताब्दी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टीटीई हर स्लीपर कोच की 7 नंबर बर्थ में रहते हैं.
5
इंटरसिटी में डी-1, डी-3, डी-5 और डी-5 बर्थ में टीटीई आपको मिल जाएगा. सुपरफास्ट ट्रेन में ए-1 कोच की बर्थ नंबर 5 में टीटीई होता है.
6
अब सुरक्षा गार्ड यानी आरपीएफ और जीआरपी जवान की बात करें तो ट्रेन के एस-1 कोच में ये आपको मिल जाएंगे.