'मुझे क्यों तोड़ा', सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा BoycottMaldives, वायरल हो रहे मीम्स देखकर हंस पड़ेंगे आप
सोशल मीडिया पर 'बायकॉट मालदीव' खूब ट्रेंड कर रहा है. पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव नेताओं के कमेंट्स इस तनाव का कारण बने. वहीं अब सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Bihu नाम के यूजर ने सोशल मीडिया माध्यम 'एक्स' पर लिखा कि वो India Out कहते हैं, लेकिन अब हमारे लिए मालदीव कुछ नहीं है. बाहर क्यों जाना है......explore India...
इसके अलावा अरुण गुप्ता नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये मालदीव का असली चेहरा है, यहां जाने से बचना चाहिए. इसके साथ ही यूजर ने मालदीव आउट का हैशटैग भी इस्तेमाल किया.
एक अन्य यूजर ने 'एक्स' पर लिखा कि मालदीव भारतीयों के लिए सेफ नहीं है......इसके अलावा यूजर ने मालदीव आउट और दूसरे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.
यूूजर बिश्वनाथ बेहेरा ने सोशल मीडिया माध्यम पर लिखा कि इस पूरे परिदृश्य में ट्रेवल एप को अनइंस्ट्राल करने का ट्रेंड चल रहा है...ट्रेवल एप का रिएक्शन कुछ ऐसा है- Mujhe Kyu Toda?