बालिका समृद्धि योजना से कैसे संवरेगा बिटिया का भविष्य, क्या आपको पता हैं सरकार की इस स्कीम के फायदे?
भारत में बच्चियों के पढ़ाई और उनके बेहतर भविष्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं के तहत बच्चियों की पढ़ाई लिखाई और उन्हें एक बेहतर भविष्य देने की मंशा के साथ सरकार ने यह योजनाएं चलाई है.
ऐसी ही एक योजना है बालिका समृद्धि योजना इस योजना के तहत सरकार बच्चियों के जन्म से लेकर उनके उच्च शिक्षा तक आर्थिक मदद करती है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में.
केंद्र सरकार द्वारा बच्चियों को बेहतर भविष्य देने के लिए के बालिका समृद्धि योजना चलाई गई. भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा इस योजना को साल 1997 में लॉन्च किया गया था. इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली परिवारों की बच्चियों को लाभ दिया जाता है. बालिका समृद्धि योजना के तहत बच्चियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा तक के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है.
इसमें सरकार द्वारा सबसे पहले बच्ची के जन्म पर डिलीवरी के बाद मन को ₹500 की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके बाद बच्ची की दसवीं क्लास तक पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से लगातार आर्थिक मदद दी जाती हैं.
इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों होने अनिवार्य है. जिनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक डिटेल्स, पासपोर्ट साइज फोटो यह सब शामिल है.
इस योजना का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन दिया जा सकता है. ऑफलाइन आवेदन देने के लिए नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या फिर स्वास्थ्य सेवा केदो में जाकर फॉर्म हासिल किया जा सकता है . इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की बच्चियों को अलग-अलग प्रक्रिया द्वारा सहायता की जाती हैं.