रिलेशनशिप एंग्जायटी से कैसे डील करें, जानिए क्यों होता है ये
एबीपी लाइव | 28 Dec 2023 03:03 PM (IST)
1
अपने विचारों को समझें कि ऐसे प्रश्न आपके मन में क्यों आ रहे हैं, यह आपकी समस्या को हल करने में मदद करेगा.
2
अपने भावनाओं को अपने पार्टनर से छुपाने का प्रयास न करें. उनसे खुलकर बातचीत करें और अपनी समस्याओं को साझा करें.
3
उनसे बातचीत करें जो आपको और आपके संबंधी को समझते हैं, किसी करीबी व्यक्ति से.
4
रिलेशनशिप में चिंता महसूस करने का कारण किसी पूर्व बुरे अनुभव से भी हो सकता है. यह उस व्यक्ति के भरोसे के बारे में भी हो सकता है जो अपने साथी पर या खुद पर भरोसा कम महसूस कर रहा है.
5
अगर आप अपने विचारों को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं, तो एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट से बातचीत करें.