कूलिंग कम कर रहा फ्रिज तो न हों परेशान, ऐसे खुद ही चेक कर लें सारी प्रॉब्लम
सबसे पहले तो यह देखें कि फ्रिज में सामान कितना भरा हुआ है. कई बार जरूरत से ज्यादा सामान ठूंस देने की वजह से ठंडी हवा ठीक से सर्कुलेट नहीं कर पाती और नतीजा यह होता है कि कूलिंग कम हो जाती है.
ऐसे में फ्रिज में थोड़ी जगह खाली रखें, ताकि हवा आसानी से घूम सके. इसके अलावा, फ्रिज का टेम्प्रेचर भी चेक करना जरूरी है. सर्दियों में लोग अक्सर इसका तापमान बढ़ा देते हैं और बाद में गर्मी शुरू होने पर उसे कम करना भूल जाते हैं.
याद रखें, गर्मी में फ्रिज को अच्छे से ठंडा रखने के लिए इसका टेम्प्रेचर लगभग 35 से 38 डिग्री फॉरेनहाइट के बीच होना चाहिए. इसके अलावा फ्रिज का दरवाजा भी कूलिंग पर असर डालता है.
अगर उसके सील में कहीं से गैप हो गया है या वह घिस चुका है, तो ठंडी हवा बाहर निकल जाती है और फ्रिज सही से ठंडा नहीं कर पाता है. इसलिए जब भी कूलिंग कम लगे, तो दरवाजे का सील जरूर जांचें और जरूरत पड़ने पर बदलवा लें.
एक और अहम कारण है फ्रिज की कंडेनसर कॉइल. ये कॉइल धूल और गंदगी से भर जाती है, जिससे फ्रिज ज्यादा गर्म होने लगता है और कूलिंग प्रभावित होती है.
हर कुछ महीनों में ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से इनकी सफाई करना जरूरी है. अंत में, फ्रिज के पंखे पर भी ध्यान दें. अगर पंखा सही से काम नहीं कर रहा है, तो ठंडी हवा का सर्कुलेशन रुक जाता है. ऐसे में पंखे को चेक करें और खराब होने पर तुरंत रिपेयर या बदलवाएं.
अब अगली बार जब आपका फ्रिज कम ठंडा करने लगे, तो सीधे मेकैनिक को बुलाने से पहले इन तरीकों को आजमाएं. हो सकता है समस्या खुद-ब-खुद हल हो जाए और आपकी जेब पर भी बोझ न पड़े.