बिना राशन कार्ड के किन योजनाओं का नहीं मिलता है लाभ? जान लीजिए जवाब
राशन कार्ड भी उन्हीं दस्तावेजों में से एक जरूरी दस्तावेज है. बहुत सी योजनाओं में लाभ लेने के लिए राशन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. चलिए आपको बताते हैं बिना राशन कार्ड के किन योजनाओं में आपको लाभ नहीं मिलेगा.
अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं होगा तो आपका केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की बिलो पॉवर्टी लाइन यानी गरीबी रेखा से नीचे की परिवार सूची में नहीं जोड़ा जाएगा. बीपीएल का आधार ही राशन कार्ड होता है. यह नहीं होगा तो आपको बीपीएल परिवारों को मिलने वाले लाभ नहीं मिलेंगे.
अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं होगा तो आपको मुफ्त राशन भी नहीं मिलेगा. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी पीडीएस के जरिए आपको बेहद कम कीमत पर राशन मिलता है. इसके लिए भी राशन कार्ड जरूरी है. तो सरकार बीपीएल राशन कार्ड धारकों को फ्री राशन देती है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाता है. लेकिन इस योजना में लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक जरूरी दस्तावेज होता है. अगर आपके पास यह नहीं होगा. तो आप इस योजना से वंचित रह जाएंगे.
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को फ्री इलाज की सुविधा मिलती है. लेकिन इस योजना में पात्रता साबित करने के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी है. बिना इसके आपकी पात्रता की पुष्टि होने में मुश्किल आ सकती है.
इसके अलावा और भी बहुत सी राज्य आधारित योजनाएं हैं. जिनका लाभ लेने के लिए आपके पास राशन कार्ड का होना अनिवार्य है. इसीलिए अगर आपने राशन कार्ड नहीं बनवाया तो जल्द से जल्द बनवा लें. वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.