राशन कार्ड में ये एक गलती पड़ सकती है भारी, तुरंत घर बैठे ऐसे कर लें चेक
देश में आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं. जो दो वक्त का खाना खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों को भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती है.
लेकिन सरकार की ओर से राशन कार्ड को लेकर कुछ नियम भी तय किए गए हैं. जो नियमों के पूरा नहीं करता है. उसे राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. राशन कार्ड को लेकर आपकी एक गलती आप पर भारी पड़ सकती है.
बता दें सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों को यह सूचना जारी कर दी है कि उन्हें ई केवाईसी करवाना जरूरी है. जिन भी राशन कार्ड धारकों ने ई केवाईसी नहीं करवाई है. उन सभी को राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं बंद हो सकती हैं.
आप घर बैठे ही ऑनलाइन पता कर सकते हैं. आपकी ई-केवाईसी हुई है या नहीं. इसके लिए आपको अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है. मसलन अगर आप बिहार से हैं. तो आपको https://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको राशन कार्ड की जानकारी पर जाकर सर्च करना है. इसके बाद आपको वहां अपना मोबाइल नंबर या फिर अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. और अपना जिला सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको डिटेल्स नजर आ जाएंगी.
अगर आपकी केवाईसी नहीं हुई होगी तो आपको वहां दिख जाएगा. अगर ऐसा होता है. तो आप जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लेनी चाहिए. नहीं तो आपको मिलने वाली सुविधाएं बंद हो जाएगी.