तस्वीर में छुपी हैं दो बिल्लियां, लेकिन दिखती ही नहीं! इंटरनेट पर चल रहा ‘बिल्ली खोजो’ मिशन
देखने में ये बस एक नॉर्मल कमरा लगता है. जिसमें परिवार के कुछ लोग बैठे हैं. कुछ कुर्सियां, फर्नीचर, पर्दे, और एक टेबल. लेकिन इसी आम दिखने वाली तस्वीर में दो चालाक बिल्लियों ऐसे छुपी हुई हैं, जैसे भूत वाली फिल्मों में साया दिखता है.
जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई, इंटरनेट पर कोहराम मच गया. किसी ने 10 मिनट तक आंखें गड़ा दीं, तो किसी ने ज़ूम करके स्क्रीन पर लिटरली नाक सटा दी. लेकिन नतीजा... बिल्ली मिली नहीं, माथा दुख गया.
आपको भी इस तस्वीर में दो बिल्लियां खोजकर निकालनी है जिसके लिए वक्त केवल 10 सेकंड है. हमें मालूम है आप सूरमा हैं और इसे जल्द ही खोज कर निकाल लेंगे.
तस्वीर को इस तरह पेंट किया गया है कि बिल्लियां अपने आसपास के रंगों में ऐसे घुल-मिल गई हैं जैसे वो कैमरे से लुका छिपी खेल रही हों.
वक्त बीत रहा है. अब आपको फुर्ती दिखानी होगी. अगर आप नहीं खोज पा रहे हैं, तो चलिए हम ही आपकी मदद कर देते हैं.
तस्वीर का जवाब दिया जा चुका है. अब जिन्होंने खोज निकाली बिल्लियां उनके लिए तालियां. जो रह गए पीछे, वो दोबारा कोशिश कीजिए.