अब राशन कार्ड पर मिलने लगे हैं ये 8 फायदे, सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाव
जून 2025 से सभी एपीएल बीपीएल पीला गुलाबी राशन कार्ड पर 8 नए लाभ देने का ऐलान किया गया है. राशन कार्ड धारकों को 1 जून 2025 से यह लाभ मिलने लगे है. इनमें आपको बता दें राशन कार्ड धारकों को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे.
देश भर के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी तीन महीने का एडवांस राशन मिलना शुरू हो गया है. सरकार ने तारीखों में बदलाव कर 25 मई से एडवांस राशन देना शुरू किया है. मानसून की वजह से सप्लाई में दिक्कत होने के चलते यह फैसला लिया गया है.
राशन कार्ड पर 1 जून के बाद राशन लेने जाते हैं. तो राशन कार्ड धारकों को 9 तरह की खाद्य सामग्री दी जाएगी. इसके अलावा अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है. तो भी आप राशन लेने जाते हैं. तो सिर्फ फिंगर प्रिंट और मोबाइल ओटीपी के जरिए राशन हासिल कर सकते हैं.
राशन कार्ड धारकों को अब वन नेशन वन राशन कार्ड की सुविधा मिलेगी. जिससे प्रवासी मजदूर भी देश के किसी भी हिस्से में अपने कार्ड से राशन प्राप्त कर सकेंगे. यह सुविधा उन लोगों के लिए फायदेमेंद है. जो मायग्रेशन करते हैं.
अब राशन कार्ड के आधार पर 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा. जिससे गंभीर बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक बोझ कम होगा. राशन कार्ड धारकों को सालाना 6‑8 सिलेंडरों तक सब्सिडी सीधे बैंक खाते में मिलेगी. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को एक्सट्रा लाभ दिया जाएगा.
देश के कई राज्यों में सरकार महिलाओं के लिए आर्थिक लाभ देेने के लिए योजनाएं चलाने वाली है. जिनमे 2000 रुपये से 2500 रुपये तक मिल सकते हैं. लेकिन इसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड है.