ये रिश्ता में बने थे हिना खान के मां-पापा, सेट पर हुआ प्यार, जानें कैसी थी लता-संजीव की लवस्टोरी
लता सबरवाल और एक्टर संजीव सेठ की मुलाकात पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से हुई थी. शो में दोनों ने एक कपल का रोल प्ले किया था.
एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने और समझने के बाद इनके बीच प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए.
दोनों की सोच एक दूसरे से मिलने के साथ इनका दिल भी एक दूसरे के लिए बन गया. कपल अपने इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे.
अपने परिवार वालों से बात करने के बाद उन्होंने शादी करने का फऐसला कर लिया. साल 2010 में इन्होंने रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली.
इनके ये रिश्ता पर्दे से लेकर रियल लाइफ तक की जर्नी को हर किसी ने अपना प्यार और सराहा दिया. कपल का एक प्यारा बेटा भी है.
सालों के इस प्यारे रिश्ते में धीरे-धीरे खटास आने लगी जिससे इनके बीच का रिश्ता खत्म होता चला गया. अब इन्होंने पूरी तरह से इस रिश्ते को खत्म कर दिया है.
लता ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शएयर करके अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी. जिसमें उन्होंने कहा कि - 'मैं अनाउंस करती हूं कि मैं अपने पति और एक्टर संजीव सेठ से अब अलग हो रही हूं. इस रिश्ते के लिए उनका दिल से धन्यवाद करती हूं.'