कैसे पता करें कि आपके नाम पर कोई और ले रहा राशन? ठगों से बचना है तो हो जाएं अलर्ट
देश के हर एक राज्य की सरकार की ओर से इसके लिए योजना चलाई जाती है. सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. बिना राशन कार्ड के लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है.
लेकिन बहुत से ऐसे केस भी देखने को मिल रहे हैं. जहां लोगों के राशन कार्ड के साथ धोखाधड़ी हो रही है. उनके राशन कार्ड पर कोई और राशन ले रहा है. अगर कोई और आपके राशन कार्ड पर राशन ले रहा है. तो आप खुद इस बारे में पता कर सकते हैं. क्या होगी इसके लिए प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं.
इसके लिए आपको राशन वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें सभी राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की वेबसाइट होती है. यहां आप अपने राशन कार्ड की जानकारी दर्ज करके अपने राशन कार्ड का पूरा विवरण चेक कर सकते हैं.
आप देख सकते हैं. आपके राशन कार्ड पर कब-कब राशन लिया गया है. अगर इस दौरान आपको कोई ऐसा मौका नजर आता है जब अपने राशन कार्ड पर राशन ना लिया हो. लेकिन आपका राशन कार्ड में दिख रहा हो कि अपने राशन लिया है.
तो फिर समझ लीजिए कि आपका नाम पर कोई और ही राशन ले रहा है. ऐसा होने पर आप अपने नजदीकी खाद एवं रसद विभाग जाकर इस बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. ताकि आपका राशन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया जा सके.
अगर आप ऑनलाइन जानकारी हासिल नहीं कर पा रहे हैं. तो आप अपने राशन डीलर के पास जाकर के भी पूछ सकते हैं कि आपके राशन कार्ड पर कब-कब राशन लिया गया है. अगर आपको लगता है कि वह जो तारीख बता रहा है. उस दौरान अपने राशन नहीं लिया है. तो फिर आप उसको बता सकते हैं कि आपका राशन कार्ड पर फर्जीवाड़ा हो रहा है.