इस तारीख तक पूरा कर लें ये काम, वरना राशन कार्ड पर फ्री गेहूं-चावल नहीं ले पाएंगे
भारत में करोड़ों परिवार राशन कार्ड के जरिए मुफ्त राशन और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाते हैं. हर महीने सरकार की ओर से राशन कार्ड पर मुफ्त राशन मुहैया करवाया जाता है. लेकिन अब अगर आपने अपने राशन कार्ड में जरूरी अपडेट नहीं किया तो लाभ मिलना बंद हो सकता है.
नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत गरीब लोगों को मुफ्त राशन दिया जाता है. इसके लिए राशन कार्ड में सभी जानकारी सही और अपडेटेड होना जरूरी है. अगर यह काम नहीं किया गया तो सरकार ने साफ किया है कि राशन मिलना बंद हो सकता है.
अब राशन कार्ड में ई-केवाईसी करना अनिवार्य हो गया है. पांच साल से ज्यादा उम्र के सभी परिवार सदस्यों की केवाईसी जरूरी है. इसे पूरा न करने पर राशन कार्ड बंद कर दिया जाएगा. पहले डेडलाइन 30 जून थी. इसे बाद में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है.
ई-केवाईसी पूरी करने के लिए सबसे पहले अपने राज्य सरकार के पीडीएस पोर्टल पर जाना होगा. वहां होमपेज पर राशन कार्ड सेवाएं, ई-सेवाएं और अन्य ऑप्शन दिखेंगे. आप ई-केवाईसी पर क्लिक करके राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और आधार से वेरिफिकेशन करना होगा.
वेरिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर आधार में अपडेट होना जरूरी है. OTP डालने के बाद आपका राशन कार्ड अपडेट हो जाएगा और ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी. इससे आपका कार्ड एक्टिव रहेगा और मुफ्त राशन की सुविधा बिना रुकावट जारी रहेगी.
ई-केवाईसी इसलिए भी जरूरी है ताकि फर्जी लाभार्थियों को हटाया जा सके. इससे सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंच पाए और कोई गलत फायदा न उठा सके. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि राशन और अन्य लाभ बिना बाधा मिलते रहें तो अपने राशन कार्ड की ई-केवाईसी समय रहते पूरा करें.