जनधन खातों में नहीं करवाया ये काम तो पैसा आना हो जाएगा बंद! जान लें काम की बात
प्रधानमंत्री जनधन योजना से ग्रामीण इलाकों तक लोगों की पहुंच बैंकिंग सिस्टम से हो गई. जनधन खातों का फायदा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सबसे ज्यादा मिला. इन खातों में जीरो बैलेंस की सुविधा दी गई. तो साथ ही कई योजनाओं की रकम सीधे खातों में भेजी जाने लगी.
इसका असर यह हुआ कि पहले जिन लोगों के पास बैंक की सुविधा नहीं थी. उनके पास भी सभी कामों के लिए बैंक खाता मौजूद है. यही कारण है कि शुरुआत के बाद से आज तक बड़ी संख्या में लोग इस योजना से जुड़े हुए हैं. लेकिन इन सुविधाओं का फायदा लगातार उठाने के लिए खातों का एक्टिव रहना जरूरी है.
कई लोग खाता खुलवाने के बाद सोचते हैं कि अब हमेशा उन्हें सरकारी योजनाओं का पैसा मिलता रहेगा. लेकिन ऐसा तभी होगा जब बैंक की शर्तों का पालन किया जाए. बैंक समय-समय पर खाताधारकों से कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने को कहता है.
हाल ही में जनधन खाता धारकों को लेकर बड़ी अपडेट आई है. सभी खाताधारकों को अपने खाते की दोबारा से केवाईसी करवानी होगी. तभी वह अपने खाते का लगातार बिना रुकावट के इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें 10 साल से पुराने जितने भी खाते हैं उनमें यह अनिवार्य है.
अगर जनधन खाताधारक समय पर अपनी केवाईसी दोबारा नहीं करवाते हैं. तो खाते इनएक्टिव हो सकते हैं. इसका मतलब है कि आप खाते से लेनदेन नहीं कर पाएंगे और सरकारी योजनाओं की रकम भी नहीं पहुंच पाएगी. कई बार खाते अस्थायी तौर पर बंद भी कर दिए जाते हैं.
इसलिए अगर आपका भी जनधन खाता है. तो उसे एक्टिव रखने के लिए और सरकारी लाभ पाते रहने के लिए दोबारा केवाईसी करवानी होगी. इसे नजरअंदाज किया तो खाते में पैसा आना बंद हो सकता है. जिससे मुश्किल हो सकती है.