नोट कर लें तत्काल टिकट बुकिंग की ये टाइमिंग, तुरंत लॉगइन करते ही सीट होगी कंफर्म
ट्रेन में यात्रा करने के लिए आपको स्लीपर और एसी कोच में रिजर्वेशन करवाना होता है. रेलवे लोगों को 60 दिन पहले तक एडवांस बुकिंग करने की सहूलिया देती है. लेकिन बहुत से लोगों का प्लान अचानक से बनता है.
इसलिए उन्हें एकदम से टिकट बुक करना पड़ता है. जहां देखा गया है कई बार लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिलता. ज्यादातर ट्रेनों पर वेटिंग लिस्ट पहुंच चुकी होती है. ऐसे में लोग तत्काल से टिकट बुक करते हैं. लेकिन तत्काल में बहुत परेशानी होती है.
कई बार लोग तत्काल लाॅगिन करते रह जाते हैं. इतने में सभी टिकट गायब हो जाते हैं. एसी तत्काल टिकट की टाइमिंग सुबह 10 बजे की है. लेकिन 10 बजकर 5 मिनट तक ही सारे टिकट गायब हो जाते हैं. अगर आपको भी तत्काल बुकिंग में यही परेशानी झेलनी पड़ रही है.
तो फिर आप तत्काल बुकिंग की टाइमिंग को थोड़ा सा बदला लें. दरअसल सुबह 10 बजे की बजाय आप 9:55 पर लॉगिन कर लें. आपको बता दें तत्काल बुकिंग में सबसे बड़ी दिक्कत लॉगिन में आती है. अगर आप पहले से ही लॉगिन करके रखेंगे तो आपको परेशानी नहीं होगी.
जैसे ही आप 9:55 पर लॉगिन कर लेते हैं. और 10 बजे ही जैसे तत्काल खुलता है. अब तुरंत अपने रूट की ट्रेन पर जाकर उसकी टिकट बुक कर सकते हैं. ऐसे में आपको बुकिंग करते वक्त कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी. बशर्ते आपका नेट कनेक्शन भी सही हो. स्लीपर में आपको 10:55 लाॅगिन करना चाहिए.
आपको बता दें आप मास्टर लिस्ट में यात्रियों की डिटेल सेव कर सकते हैं. जैसे आप फ्रिक्वेंटली सफर करते हैं. तो आप अपनी जानकारी सेव कर सकते हैं. अपने परिवार के किसी सदस्य की जानकारी सेव कर सकते हैं. इससे आपको बुकिंग के दौरान डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.सिर्फ क्लिक करते ही पूरी तरह अपने आप दर्ज हो जाएगी.