सीएम नीतीश कुमार ने किया पटना के डबल डेकर पुल का उद्घाटन, देखिए तस्वीरें
पटना के अशोक राजपथ पर अब आप डबल डेकर फ्लाईओवर का आनंद ले सकेंगे. बुधवार (11 जून, 2025) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया.
कारगिल चौक के पास आयोजित कार्यक्रम स्थल पर नीतीश कुमार ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने कारगिल चौक से साइंस कॉलेज और साइंस कॉलेज से कारगिल चौक तक डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने डबल डेकर फ्लाईओवर पर रुक कर पीएमसीएच से इसकी कनेक्टिविटी के संबंध में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डबल डेकर फ्लाईओवर बहुत अच्छा बना है.
डबल डेकर ब्रिज से अशोक राजपथ पर चलने वाले लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा. इस डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लागत 422 करोड़ है.
बताया जाता है कि पुल की कुल लंबाई 2.2 किमी है. इस फ्लाईओवर का पहला स्तर 1.5 किमी लंबा होगा, जो पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक फैला होगा, यह नीचे का भाग होगा, जबकि दूसरा स्तर 2.2 किमी लंबा होगा, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक बना है. यह सबसे ऊपर का भाग है.
फ्लाईओवर का ऊपरी डेकर गांधी मैदान से साइंस कॉलेज की तरफ जाने के लिए है. नीचे का डेकर पटना कॉलेज से गांधी मैदान की तरफ जाने के लिए है. डबल डेकर फ्लाईओवर का कार्य प्रारंभ जनवरी, 2022 में हुआ था.
उद्घाटन समारोह में पहुंचे कुम्हरार विधानसभा के विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि आज जो डबल डेकर फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ है और बगल में गंगा के किनारे जो मरीन ड्राइव है, इसे देखकर यह कहा जा सकता है कि राजधानी पटना जो कभी देश का गौरव हुआ करता था, चंद्रगुप्त और चाणक्य के समय में, उस इतिहास को एक बार फिर दोहरा रहा है.