Railway Rules: ट्रेन में सफर के दौरान किसे मिलती है बेडशीट और कंबल? ऐसे करें चेक
आज वंदे भारत और तेजस जैसी कई ऐसी ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें कमाल की सुविधाएं हैं. इनमें सीटें आरामदायक और सफर काफी मजेदार होता है.
ट्रेन में सफर के लिए कई तरह के कोच होते हैं, जिनका किराया भी अलग होता है. हर कोच में सुविधा भी उसी हिसाब से दी जाती है.
कई ट्रेनों में यात्रियों को रात में सोने के लिए बेडशीट, तकिया और कंबल दिया जाता है. कोरोना में ये सुविधा बंद की गई थी, लेकिन बाद में इसे शुरू कर दिया गया.
तमाम एक्सप्रेस ट्रेनों में ये सुविधा लोगों को दी जाती है. ये सुविधा थर्ड एसी इकोनॉमी कोच के यात्रियों को भी अब मिलनी शुरू हो गई है.
अगर आपको चेक करना है कि आपकी ट्रेन में आपको बेडशीट और कंबल की सुविधा मिलेगी या नहीं तो आप https://contents.irctc.co.in/en/LINEN.html पर जाकर चेक कर सकते हैं.
कई लोग इसका गलत फायदा भी उठाते हैं और बेडशीट या कंबल को अपने साथ लेकर चले जाते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है और जुर्माना लगाया जा सकता है.