Tata Altroz Racer: भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखी टाटा अल्ट्रोज रेसर की पहली झलक
भारत मोबिलिटी शो 2024 में, टाटा अल्ट्रोज रेसर मॉडल के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को पेश किया गया है. भारतीय बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला हुंडई की i20 N लाइन से होगा. एक्सटीरियर स्टाइल के मामले में, अल्ट्रोज रेसर में बीच में व्हाइट स्ट्रिप्स के साथ एक रेसियर डुअल टोन कलर मिलता है, जबकि यह रेस कार जैसी दिखने के साथ-साथ बहुत ज्यादा एग्रेसिव है.
अल्ट्रोज रेसर में 16 इंच के नये डायमंड कट अलॉय मिलते हैं जिन्हें ब्लैक कलर के साथ तैयार किया गया है. यह कार के स्टांस को बढ़ाते हैं. अल्ट्रोज रेसर का इंटीरियर भी ज्यादा प्रीमियम है क्योंकि यह 7 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नए लुक वाली सीटों की वजह से ज्यादा स्पोर्टियर लुक मिलता है.
फीचर्स के मामले में हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट और बहुत कुछ मिलता है. साथ ही वेंटीलेटेड सीटें और वॉइस ऑपरेट सनरूफ भी है.
रेसर में चर्चा का विषय है इसका 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 120पीएस और 170 एनएम की पॉवर जनरेट करता है. यह इंजन मौजूदा अल्ट्रोज पेट्रोल इंजन की तुलना में बहुत ज्यादा पॉवरफुल है. वहीं ट्रांसमिशन की बात करें तो सीटी या मैनुअल के ऑप्शन के साथ आएगी.