तलाक के बाद कौन सी प्रॉपर्टी पर दावा नहीं कर सकती है पत्नी, ये है नियम
ई बार लोगों के मन में यह सवाल आता है. तलाक के बाद कौन सी प्रॉपर्टी पत्नी की हो सकती है. और कौन सी प्रॉपर्टी पर पत्नी अपना दावा नहीं कर सकती. चलिए आपको बताते हैं. इसके लिए क्या नियम हैं.
अगर किसी पति-पत्नी का तलाक हो जाता है. तो पत्नी अपने पति की पैतृक संपत्ति पर दवा नहीं कर सकती. जब तक कि उसे कानूनी तौर पर शामिल न किया गया हो. यानी विरासत में मिली हुई संपत्ति पर पति के जिंदा रहने तक पत्नी का कोई अधिकार नहीं होता.
इसके अलावा अगर उसके पति ने कोई प्रॉपर्टी खुद की कमाई से खरीदी हो. तो उस प्रॉपर्टी पर भी पत्नी का कोई भी अधिकार नहीं होता. पति की स्वयं से अर्जित की गई प्रॉपर्टी पर पत्नी कोई दावा नहीं कर सकती.
पति के माता-पिता यानी सास-ससुर या किसी फिर पति के किसी और रिश्तेदार की प्रॉपर्टी में भी पत्नी का कोई हक नहीं रहता. ऐसी किसी भी प्रॉपर्टी में भी तलाक लेने के बाद पत्नी दावा नहीं कर सकती.
अगर शादी के बाद पत्नी को कोई प्रॉपर्टी कानूनी तौर पर गिफ्ट नहीं की गई हो. तो तलाक के बाद वह उस प्रॉपर्टी पर दावा नहीं कर सकती. इसके अलावा अगर शादी से पहले पति-पत्नी के बीच प्री-नेप्चुअल एग्रीमेंट हुआ होता है तो उसी के आधार पर प्रॉपर्टी दी जाती है.
हालांकि तलाक के बाद पति को पत्नी को एलिमनी देनी होती है. जो कि कोर्ट द्वारा तय की जाती है. इसके अलावा अगर शादी में जो भी गहने मिले हो और गिफ्ट मिले हो. उस पर भी पत्नी का पूरा हक होता है.