हर ताले के नीचे बना होता है एक छोटा सा छेद, जान लीजिए इसका क्या होता है काम
जैसे कि एक ताला हमारे घर को सुरक्षित रखता है, उसी तरीके से ताले में मौजूद छोटा सा छेद उस ताले की सुरक्षा का काम करता है.
दरअसल ताला ज्यादातर घरों के बाहर लगाया जाता है. ऐसे में कई बार बारिश की वजह से उसमें पानी भी घुस जाता है.
इससे जंग लगकर उसके खराब होने के आसार होते हैं. ताले में मौजूद यह छेद उसको जंग से बचाने का काम करता है.
इस वजह से आपका ताला सुरक्षित रहता है. यही वजह है कि इस पिनहोल को सोच समझकर बनाया गया है.
दरअसल जब भी ताले में पानी भर जाता है तो वह इसी छोटे से होल के कारण बाहर निकल आता है. यही वजह है कि वह जंग लगने से खराब नहीं होता है.
इससे इतर जब ताला बहुत पुराना हो जाता है तो भी उसमें जंग लग जाती है और खुलने या बंद होने में दिक्कत करता है.
ऐसी स्थिति में इसी छोटे से होल की मदद से ताले के अंदर ऑयलिंग कर सकते हैं, जिससे कि वह ठीक तरीके से काम करे.