क्या अपने प्लॉट पर भी लगा सकते हैं सूर्य घर योजना का सोलर पैनल? जानें क्या है नियम
बिजली का बिल बहुत से लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है. और खास तौर पर गर्मियों के मौसम में तो लोगों के घरों का बिजली बिल बहुत बढ़ चढ़कर आता है. लोग इसे कम करने के लिए तरह-तरह के तरीके ढूंढते हैं.
आपको बता दें भारत सरकार की ओर से भी आपका बिजली का बिल कम करने के लिए एक योजना चलाई जा रही है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना. इस योजना के जरिए सरकार लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाती है.
सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. अलग-अलग वाट के सोलर पैनल लगाने पर अलग-अलग रुपयों की सब्सिडी दी जाती है. बहुत लोगों के मन में सवाल आता है. क्या पीएम सूर्य घर योजना के तहत प्लॉट में सोलर पैनल लगवा सकते हैं.
अगर आपका भी यही सवाल है तो आपको बता दें प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए आपके पास पहले से ही एक बिजली कनेक्शन मौजूद होना चाहिए. तभी आप उसके लिए आवेदन दे पाएंगे.
खाली प्लॉट में अक्सर लोग बिजली का कनेक्शन नहीं करवाते हैं. और ऐसे में आपके प्लॉट में बिजली कनेक्शन नहीं है. तो फिर आप अपने प्लाॅट में पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल नहीं लगवा पाएंगे.
हालांकि अगर आप अपने प्लाॅट में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आप पीएम सूर्य घर योजना की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर अपनी क्वेरी दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप 15555 पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं.