क्या दूसरी बार मां बनने पर भी मिलता है मातृ वंदन योजना का लाभ, क्या है नियम?
सरकार ने गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की है. जिसके तहत महिलाओं को सरकार पहली संतान होने पर 5000 रुपये देती है. जो अलग स्टेज पर दिए जाते हैं.
अब बहुत सी महिलाओं के मन में यह सवाल भी आ रहा है कि क्या दूसरी बार मां बनने वाली महिला को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. तो फिर आपको बता दें इसका जवाब है हां. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों को तय किया गया है.
पहले प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सिर्फ पहले बच्चे के जन्म पर ही रुपये 5000 की सहायता दी जाती थी. अब योजना को अपग्रेड करते हुए दूसरी संतान पर भी लाभ जोड़ा गया है. खास बात यह है कि अगर दूसरी संतान बेटी है.
तो सरकार रुपये 6000 की प्रोत्साहन राशि देगी. इसमें पात्र महिलाओं को लाभ पाने के लिए पहले आवेदन करना जरूरी होगा. बिना आवेदन कोई राशि नहीं मिलेगी. आवेदन के दौरान सभी जरूरी दस्तावेज देना जरूरी है. आवेदन की जांच पूरी होने और सही पाए जाने के बाद ही लाभ मिलेगा.
पंजीकरण की प्रक्रिया अब नए पोर्टल https://pmmvy.wcd.gov.in/ के जरिए होगी. पहले जहां रुपये 5000 की राशि तीन किश्तों में मिलती थी. अब पहली संतान के लिए यह रकम दो किश्तों में दी जाएगी. पहली किश्त रुपये 3000 और दूसरी किश्त रुपये 2000 होगी.
आपको बता दें कि दूसरी संतान अगर बेटी है तो उसके जन्म के 270 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन जरूरी है. यानी दूसरी बेटी का जन्म एक अप्रैल 2025 के बाद हुआ है. तो 30 सितंबर 2026 तक आवेदन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के बाद राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी.