पीएम किसान योजना में आवेदन करने वाले इन लोगों को होना होगा निराश, इस वजह से रुकेगा पैसा
इस तरह के सीमांत किसानों को भारत सरकार की ओर से मदद दी जाती है. भारत सरकार ने साल 2018 में इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए देश के करोड़ों किसानों को लाभ मिलता है.
सरकार इस योजना में हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. जो 2000 की तीन किस्तों में दी जाती है. सरकार साल में 4 महीनों के अंतराल पर 2000 की एक किस्त भेजती है. अब तक कुल 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं.
अब किसानों को योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है. जो कि इसी महीने यानी 24 फरवरी को जारी कर दी जाएगी. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद इस किस्त को जारी करेंगे. सीधे किसानों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे.
लेकिन आपको बता दें किसान योजना में आवेदन करने वाले कुछ किसानों को सरकार की ओर से दी जाने वाली यह आर्थिक सहायता नहीं मिल पाएगी. बता दें इसके लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं. जिस वजह से किस्त रुक सकती है.
अगर किसी ने योजना में आवेदन दिया है और ई केवाईसी नहीं करवाई है. तो ऐसे किसानों के पैसे अटक सकते हैं. इन्हें योजना में किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा जिन किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है. उन्हें भी लाभ नहीं मिल पाएगा.
तो वहीं अगर किसानों ने अपनी जमीन का सत्यापन नहीं करवाया है. या फिर उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी का ऑप्शन बंद है. तब भी उन किसानों के खाते में योजना के पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे.