बॉयफ्रेंड का किया ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट फिर कच्चा बादाम गर्ल अंजली अरोड़ा ने गिफ्ट कर दिया आलीशान घर! तस्वीरें शेयर कर दिखाई जश्न की झलक
अंजलि अरोड़ी ने बीती रात अपने बॉयफ्रेंड आकाश संसलवाल का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने इसकी झलक भी इंस्टाग्राम पर दिखाई है.
अंजलि इस दौरान रेड कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं वहीं उनके बॉयफ्रेंड आकाश ब्लैक आउटफिट में जंच रहे थे. अंजलि ने आकाश के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे लड्डू
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड के बर्थडे सेलिब्रेशन को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने वेन्यू पर खूब लाइटिंग लगवाई थी और काफी शानदार डेकोरेशन करवाई थी. ये वेन्यू कोई घर लग रहा था.
अंजलि ने बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर अपने दोस्तों को भी इनवाइट किया था और सभी ने खूब मस्ती की और तस्वीरें क्लिक कराईं.
अंजलि ने आकाश को कई तोहफे भी दिए. तस्वीर में बॉयफ्रेंड को गिफ्ट देते हुए अंजलि काफी खुश दिख रही हैं.
अंजलि ने इस दौरान एक कार्ड भी फ्लॉन्ट किया जिस पर न्यू होम लिखा था और आकाश के लिए स्पेशल मैसेज भी था.
कार्ड पर लिखे न्यू होम के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि अंजलि ने अपने बॉयफ्रेंड आकाश को बर्थडे पर नया घर गिफ्ट किया है.
इस दौरान अंजलि और आकाश एक दूजे में खोए हुए दिखे.
अंजलि ने बॉयफ्रेंड के लिए खास थ्री टियर केक भी तैयार करावाया था. वहीं उन्होंने गोल्डन और ब्लैक कलर के बैलून्स के साथ खूबसूरत डेकोरेशन भी करवाई थी. केक कट करने से पहले अंजलि और आकाश ने एक दूसरे को प्यार से हग भी किया.
इस तस्वीर में अंजलि बर्थडे बॉय का हाथ थामे वेन्यू में एंट्री करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि इस दौरान आतिशबाजी भी हो रही है.
तस्वीरें कपल की खुशी बयां कर रही हैं. बता दें कि अंजलि अरोड़ा के बॉयफ्रेंड आकाश भी डिजिटल क्रिएटर हैं और उनकी भी काफी फैन फॉलोइंग है. फैंस अब इस जोड़ी की शादी का इंतजार कर रहे हैं.