क्या दिवाली से पहले मिल जाएगी किसानों को पीएम किसान योजना की अगली किस्त? जान लीजए जवाब
देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजन के तहत सरकार सालाना 6000 रुपये देती है. जो कि 2000 रुपये की 3 किस्तों में दी जाती है. यह पैसे सीधे उनके बैंक खाते में जाते हैं. .योजना के तहत अब तक कुल 20 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.
अब किसानों को 21वीं किस्त का इतंजार है. जिसे लेके किसानों के मन में सवाल है क्या दिवाली से पहले उनकी किस्त मिल पाएगी. त्योहारों का समय वैसे भी खर्च बढ़ा देता है और किसानों को पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत इन्हीं दिनों होती है.
ऐसे में किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सरकार किस तारीख को किस्त जारी करने वाली है. तो आपको बता दें सरकार की ओर से किस्त जारी करने की प्रोसेस तय समय पर होती है. सामान्य तौर पर हर चार महीने में एक किस्त किसानों के खाते में भेजी जाती है.
कई बार तकनीकी कारणों या दस्तावेजों में गड़बड़ी की वजह से कुछ किसानों को किस्त समय पर नहीं मिल पाती. ऐसे में अब उम्मीदें दिवाली से जुड़ गई हैं. जो किसान योजना में रजिस्टर्ड हैं और जिनके डॉक्यूमेंट सही हैं. उन्हें हर बार की तरह इस बार भी किस्त का लाभ मिलेगा.
त्योहारों के मौसम में सरकार कोशिश करती है कि किसानों को राहत मिले और वह आर्थिक रूप से मजबूत रह सकें. यही वजह है कि अगली किस्त को लेकर उम्मीद बढ़ गई है. हालांकि आधिकारिक तारीख का ऐलान होते ही साफ हो जाएगा कि पैसे किस दिन खातों में पहुंचेंगे. फिलहाल जिसे लेकर अपडेट नहीं जारी की गई है.
अगर आप भी इस योजना में जुड़े हैं. तो फिर आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अगली किस्त का स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं. किस्त जारी होने की जानकारी सबसे पहले आपको यहीं मिलेगी.