सिबिल स्कोर खराब है? तो इन स्मार्ट तरीकों से तुरंत सुधार सकते हैं, जान लीजिए क्या करना होगा
कई बार लोगों का सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. ऐसे में लोगों को भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्कत होती है. आपको बता दें अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है. तो आप उसे अच्छा कर सकते हैं. इसके लिए आप कुछ स्मार्ट तरीके आजमा सकते हैं.
दरअसल कभी-कभी स्कोर गलत जानकारी या डुप्लीकेट डेटा की वजह से हो जाता है. इसलिए अपनी सिबिल रिपोर्ट चेक करते रहे. जिससे अगर कोई गलती दिखे तो तुरंत ठीक कराएं. सही जानकारी होने पर ही आपका स्कोर सही तरीके से सुधर सकता है.
इसके अलावा सभी बिल और EMI टाइम पर चुकाना स्कोर सुधारने का सबसे आसान तरीका है. चाहे क्रेडिट कार्ड का बिल हो या होम लोन की किश्त, देर से पेमेंट करने पर स्कोर घट जाता है. समय पर पेमेंट करने से बैंक और क्रेडिट एजेंसी में आपका अच्छा रिकॉर्ड बनता है.
आपको क्रेडिट कार्ड या लोन की लिमिट का सही इस्तेमाल भी जरूरी है. हमेशा पूरी लिमिट का इस्तेमाल न करें. करीब 30–40% तक ही खर्च करें. इससे नजर आता है कि आप पैसे को संतुलित तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और समय पर चुकता कर सकते हैं.
कभी भी पुराने क्रेडिट अकाउंट को बंद न करें. लंबे समय से चल रहे अकाउंट आपके क्रेडिट रिकॉर्ड को मजबूत बनाते हैं. नए अकाउंट खोलना ठीक है लेकिन पुराने अकाउंट को बनाए रखना भी जरूरी है. ताकि आपके सिबिल स्कोर पर पाॅजिटिव इंपैक्ट पड़े.
अगर कोई पेमेंट मिस हो गई है या लोन डिफॉल्ट हो गया है. तो उसे तुरंत चुकाएं. लंबा समय तक अनपेमेंट रहने पर स्कोर और ज्यादा घट सकता है. बैंक या क्रेडिट एजेंसी से संपर्क करके ओपन इश्यू हल करें. इससे रिपोर्ट साफ होती है.