इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त, जानें लेटेस्ट अपडेट
भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारत सरकार किसानों के हितों का खास ध्यान रखती है. इसीलिए सरकार समय-समय पर किसानों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आती.
साल 2019 में भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक योजना शुरू की थी. इस योजना का नाम था प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देती है.
किसानों को सरकार द्वारा यह राशि चार-चार महीनों के अंतराल पर 2000 रुपयों की किस्तों में भेजी जाती है. अब तक इस योजना की 17 किस्तें भेजी जा चुकी हैं.
अब सभी लाभार्थी किसानों को योजना की 18वीं किस्त का इंतजार है. जो कि अक्टूबर के महीने में जारी हो सकती है.
बता दें योजना की 17वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई के महीने में जारी की थी. अब जुलाई के बाद चौथा महीना अक्टूबर में होगा. अनुमान है अक्टूबर के पहले सप्ताह में किस्त जारी कर दी जाएगी.