आधार कार्ड में सिर्फ दो बार ही चेंज करवा सकते हैं ये चीज
इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य दस्तावेज शामिल है. इन सभी दस्तावेजों में जो सबसे आम दस्तावेज होता है वह है आधार कार्ड.
भारत की तकरीबन 90 फीसदी जनसंख्या के पास आधार कार्ड मौजूद है. भारत में आधार कार्ड को बनाने से लेकर उसके सभी नियमों की देखरेख UIDAI करती है.
कई बार लोग आधार कार्ड बनवाते वक्त अनजाने में कुछ गलत जानकारियां दर्ज करवा देते हैं. जिनका आगे चलकर उन्हें काफी नुकसान होता है.
लेकिन UIDAI आपको आधार कार्ड में सुधार का मौका देती है. अगर आप चाहें तो उसमें गलत जानकारी को अपडेट करवा सकते हैं.
कई लोग अपने नाम अलग-अलग दस्तावेजों में अलग-अलग तरीके से लिखवा देते हैं. जो कि फिर उन्हें चेंज करवाने पड़ते हैं. आधार कार्ड में आप दो बार ही नाम बदलवा सकते हैं.
हालांकि एड्रेस को लेकर इस प्रकार का नियम नहीं है. कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड में जितनी बार चाहे उतनी बार एड्रेस बदलवा सकता है.