2026 में इस महीने आएगी किसान योजना की 22वीं किस्त,चेक कर लें क्या है आपका स्टेटस
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जो 2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को मिलती है. यह धनराशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार अभी तक 21 किस्तें किसानों के बैंक अकाउंट में भेज चुकी है, जिसकी वजह से करीब 9 करोड़ किसानों को सीधा लाभ मिला है. सरकार ने कुल 18000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए हैं.
नए साल पर किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त का इंतजार है, जो साल 2026 के अगले महीने में सरकार द्वारा किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाने की उम्मीद है. हालांकि सरकार ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
देश के करोड़ों किसानों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त जल्द से जल्द उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी और सरकार अन्नदाता किसानों के लिए इस बार के बजट में कई और महत्वपूर्ण योजनाएं लागू करेगी.
अगर हम सरकार के किस्त जारी करने के पुराने पैटर्न को देखें, तो हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल में जारी की जाती है. इसी पैटर्न के अनुसार, सरकार की तरफ से 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी की गई थी.
अगर आप भी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त आपके बैंक अकाउंट में सही तरीके से आ जाए और कोई परेशानी न हो, तो e-KYC कराना अनिवार्य है. अगर आपकी e-KYC नहीं हुई है, तो किस्त आपके बैंक अकाउंट में नहीं आ पाएगी.
कोई भी किसान अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त का लाभ लेना चाहता है, तो अपने बैंक अकाउंट की जांच कर लें कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार नंबर से लिंक है या नहीं.