दिल्ली, यूपी और पड़ोसी राज्यों में स्कूल कब तक बंद, जानें पूरी लिस्ट
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे की संभावना जताई है. ऐसे में कई राज्यों की सरकारों ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.
दिल्ली में एक जनवरी से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. सभी स्कूलों में एक सप्ताह की विंटर वेकेशन शुरू हो चुकी है.
इसी तरह गौतमबुद्ध नगर जिले में बढ़ते प्रदूषण, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते सभी स्कूलों को चार दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल 1 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में अत्यधिक ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे राज्य के स्कूल 1 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. इसमें ICSE, CBSE और UP बोर्ड के सभी स्कूल शामिल हैं. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.
पटना में कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. आठवीं कक्षा से ऊपर की पढ़ाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक करने का नया समय तय किया गया है ताकि पढ़ाई पूरी तरह बाधित न हो.
पंजाब में लगातार बढ़ती ठंड और कोहरे को ध्यान में रखते हुए, बच्चों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा के लिए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं.