क्या दूसरों की जमीन पर खेती करने वाले किसान ले सकते हैं किसान योजना का लाभ?
ऐसी ही एक योजना साल 2019 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी. जिसका नाम था प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना.
भारत सरकार द्वारा किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. 4 महीने के अंतराल पर 2 हजार की 3 किस्तों में डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में सीधे यह पैसे पहुंचाए जाते हैं.
अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. कुल 9 करोड़ किसानों को इनका लाभ मिल चुका है.
किसानों के मन में अक्सर यह सवाल आता है. क्या किसान योजना के तहत वह किस भी लाभ ले सकते हैं. जिनकी अपनी जमीन नहीं होती. जो दूसरों की जमीन पर खेती करते हैं.
तो बता दें इस तरह के किसानों के किसान योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाता है. किसान योजना के तहत सिर्फ उन्हीं किसानों को लाभ दिया जाता है. जिनके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड होती है.
और यही कारण है कि बहुत से किसानों को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिल पाता है. पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी.