Photos: बारबाडोस से दिल्ली के लिए ट्रॉफी के साथ रवाना हुई टीम इंडिया, देखें लेटेस्ट फोटो
टीम इंडिया को लेने के लिए स्पेशल फ्लाइट बारबाडोस पहुंच गई है और अब खिलाड़ी रवाना भी हो गई है. इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल समेत तमाम खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर किया. रोहित और सूर्या ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की.
दरअसल रोहित और सूर्या के साथ-साथ मोहम्मद सिराज ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. वे टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे है.
चहल ने भी ट्रॉफी के साथ अपनी शेयर की है. वे टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ फ्लाइट में बैठ गए हैं.
अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए फाइनल में तूफानी प्रदर्शन किया था. वे पूरे टी20 विश्व कप के दौरान लय में दिखे थे. अर्शदीप अपनी फैमिली के साथ फ्लाइट में दिखे
बता दें कि टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था. भारत ने इस जीत के साथ दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता.
अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसमें अधिकतर युवा खिलाड़ी शामिल हैं.