बुजुर्ग किसानों के मजे ही मजे, इस योजना से हर महीने मिलेगी तीन हजार रुपये की पेंशन
देश में बहुत से ऐसे बजुर्ग किसान भी हैं. जो उम्र ढलने पर आर्थिक तंगी का सामना करते हैं. खेती अब उतना लाभ नहीं देती जितना पहले देती थी. ऐसे में बुजुर्ग किसानों की जिंदगी में भारत सरकार की यह योजना उम्मीद की नई किरण लेकर आई है.
यह योजना उन किसानों के लिए है. जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक हो चुकी है. और जिनके पास कमाई का कोई नियमित जरिया नहीं है. सालों खेतों में मेहनत करने के बाद प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के जरिए अब उन्हें हर महीने 3000 महीने की पेंशन मिल सकती है.
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक पेंशन योजना है. इसमें 18 से 40 साल तक के किसान लाभ ले सकते हैं.योजना में आवेदन के बाद किसान को अपनी उम्र के हिसाब से हर महीने 55 रुपये से 200 तक का कंट्रीब्यूशन करना होता है. इतने ही रुपये सरकार भी देती है.
60 साल की उम्र पूरी होने पर किसान को हर। महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. अगर इस बीच किसी किसान की मृत्यु हो जाती है. तो पेंशन का 50 प्रतिशत हिस्सा उसके जीवनसाथी को पारिवारिक पेंशन के तौर में दिया जाती है.
इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड. जनधन या बैंक खाता. मोबाइल नंबर और खसरा खतौनी जैसे दस्तावेज होना जरूरी है. किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
सरकार की इस योजना का लक्ष्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है. ताकि बुजुर्ग होने पर उन्हें दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. देश में लाखों किसान पहले ही इस योजना का लाभ ले रहे हैं. यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए बहुत फायदेमेंद है.