एक ही परिवार के कितने लोग ले सकते हैं आयुष्मान योजना का लाभ?
किसी के लिए भी उसकी सेहत सही रहना बहुत जरूरी होती है. और इसी को देखते हुए बहुत से लोग स्वास्थ्य बीमा लेते हैं.
लेकिन भारत में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो स्वास्थ्य बीमा लेने में सक्षम नहीं है. ऐसे लोगों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है.
साल 2018 में सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था. योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिलता है.
लेकिन क्या आपको यह पता है कि योजना में शामिल किसी एक लाभार्थी परिवार के कितने सदस्य मुफ्त इलाज लेने के हकदार होते हैं.
तो आपको बता दें कि सरकार द्वारा योजना में इस बात का जिक्र नहीं किया गया. और न ही सदस्यों की कोई लिमिट तय की गई है.
सरकार द्वारा चलाई जा रही इस बीमा योजना के तहत एससी/एसटी परिवारों को, भूमिहीन परिवारों को और दिहाड़ी मजदूरों. और जिन परिवारों में 16 से 59 साल का कोई पुरुष न हो उन्हें लाभ मिलता है.