Bigg Boss OTT 3 Confirmed List: वड़ा पाव गर्ल से लेकर शिवानी कुमारी तक...शो में ये कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल, देखें कंफर्म लिस्ट
चंद्रिका दीक्षित – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से फेमस चंद्रिका दीक्षित का है. जो कुछ ही दिनों में अपने वड़ा पाव के जरिए सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. वहीं अब शो में एंट्री लेने वाली पहली कंफर्म कंटेस्टेंट भी बन चुकी हैं.
सना मकबुल खान – टीवी शो 'कितनी मोहब्बत है', 'इस प्यार को क्या नाम दूं' और 'अर्जुन' में नजर आने वाली सना मकबुल खान भी बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में पहुंच चुकी हैं.
साईं केतन राव – टीवी शो 'मेहंदी है रचने वाली' से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले साईं केतन राव भी बिग बॉस ओटीटी 3 के कंफर्म कंटेस्टेंट बन चुके हैं.
रणवीर शौरी – इस लिस्ट में बॉलीवुड बेहतरीन एक्टर रणवीर शौरी का भी नाम शामिल है. जिन्हें आप खोसला का घोसला!, भेजा फ्राई, ट्रैफिक सिग्नल, प्यार के साइड इफेक्ट्स, ‘’एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है’’ जैसी फिल्मों में देख चुके हैं.
पौलमी दास - कोलकाता की बंगाली ब्यूटी पौलमी भी इस लिस्ट में हैं. पौलमी ने अपने करियर में 'सुहानी सी एक लड़की', 'दिल ही तो है' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे टीवी शोज किए हैं.
सना सुल्तान - पंजाबी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सना सुल्तान भी बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में तहलका मचाने वाली हैं.
शिवानी कुमारी - उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अरयारी गांव की शिवानी कुमारी जो अब एक पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं, ये भी आपको बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में नजर आएंगी.
विशाल पांडे – इनके अलावा मुंबई के फेमस सोशल मीडिया स्टार और एक्टर विशाल पांडे भी इस लिस्ट में शामिल है. बता दें कि विशाल के इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं.