क्या दो सगे भाइयों को मिल सकता है पीएम आवास योजना का लाभ? ये हैं नियम
भारत सरकार की ओर से साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू हुई थी. इसका उद्देश्य हाउसिंग फाॅर ऑल यानी सभी के लिए पक्के घर दिलवाना. खासतौर पर उन लोगों को जो निम्न और मध्यम आय वर्ग से आते हैं. आपको बता दें यह योजना दो हिस्सों में बंटी है. पीएम आवास योजना शहरी और पीएम आवास योजना ग्रामीण.
इस योजना के जरिए अब तक लाखों परिवारों को लाभ मिल चुका है और सरकार अक्सर नए आंकड़े जारी करती रहती है. पीएम आवास योजना शहरी और पीएम आवास योजना ग्रामीण में लाभ के लिए सरकार ने अलग-अलग कुछ नियम तय किए हैं.
लाभ के लिए जरूरी है कि आवेदक के परिवार में पति–पत्नी और अविवाहित बच्चे हों. आपको बता दें योजना में लोन पर सब्सिडी भी मिलती है. जिससे मकान खरीदना आसान हो जाता है. कई लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या दो सगे भाइयों को एक साथ लाभ मिल सकता है?
तो आपको बता दें योजना के नियमों के मुताबिक एक परिवार में सिर्फ पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे ही शामिल होते हैं. अगर दो भाई साथ रहते हैं तो फिर वह योजना में एक के ही नाम पर लाभ मिल सकता है. दोनों को एक साथ लाभ नहीं मिल पाएगा.
लेकिन दोनों के परिवार अलग‑अलग रहते हैं. और दोनों साथ में नहीं रहते हैं. और दोनों ही योजना की पात्रताओं को पूरा करते हैं. तो फिर वह अलग‑अलग आवेदन कर सकते हैं. और दोनों को अलग-अलग लाभ मिल सकता है.
अगर सरल शब्दों में समझाएं तो दो सगे भाई अलग रहते हैं. और दोनों के अपने-अपने परिवार हैं. तो दोनों ही योजना में अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं. लेकिन अगर दोनों एक साथ एक परिवार में रहते हैं. तो सिर्फ एक के ही नाम पर आवेदन किया जा सकता है.