रात को कितने बजे तक बंद रहता है ट्रेन का चार्जिंग सिस्टम? ज्यादातर लोग नहीं जानते ये बात
ट्रेनें हर भारतीय की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई हैं. सफर के दौरान यात्रियों की सहूलियत का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. खाने-पीने की व्यवस्था से लेकर बेडरोल तक कई सुविधाएं मिलती हैं. इन्हीं सुविधाओं में एक है मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा.
हर कोच में चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाते हैं. ताकि सफर के दौरान यात्रियों के फोन की बैटरी खत्म न हो. लेकिन बहुत कम लोगों को पता होती है. ट्रेन के यह चार्जिंग प्वाइंट 24 घंटे चालू नहीं रहते. रात के एक तय समय पर ये बंद कर दिए जाते हैं.
लोग सोचते हैं कि जब भी प्लग लगाओ चार्जिंग शुरू हो जाएगी. जबकि ऐसा नहीं होता है. रेलवे इसके पीछे एक खास वजह बताती है. रात में सोते वक्त कई लोग अपने डिवाइस चार्ज पर लगाकर भूल जाते हैं. लगातार घंटों तक चार्जिंग से डिवाइस ओवरहीट हो सकता है.
इससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसी रिस्क को कम करने के लिए रेलवे ने रात में चार्जिंग सिस्टम बंद करने का नियम लागू किया है. जो सेफ्टी का एक अहम हिस्सा है. आमतौर पर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चार्जिंग पॉइंट बंद कर दिए जाते हैं.
हालांकि ट्रेन के टाइप के हिसाब से टाइमिंग में थोड़ा बदलाव हो सकता है. लेकिन ज्यादातर ट्रेनों में यही नियम फॉलो होता है. चार्जिंग सिस्टम ऑटोमेटिकली ऑफ कर दिया जाता है. ताकि किसी तरह की घटना से बचा जा सके.
इसलिए अगली बार जब आप ट्रेन में सफर करें और रात को चार्जिंग काम न करे. तो समझ लीजिए कि रेलवे आपकी सुरक्षा का ख्याल रख रही है. बेहतर होगा कि फोन दिन में ही चार्ज कर लें. ट्रेन में सफर के दौरान यह जानकारी होना जरूरी है.