एक प्लेटफॉर्म टिकट से कितनी देर तक स्टेशन पर रुक सकते हैं आप?
कई बार यात्रियों पर बहुत समान होता है. ऐसे में वह सामान उठाने में सहायता करने के लिए घर के किसी सदस्य को रेलवे स्टेशन पर बुला लेते हैं.
लेकिन अगर कोई व्यक्ति जो ट्रेन से यात्रा नहीं करने वाला और ना ही वह यात्रा करके आया है. ऐसे में उस इंसान को रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए प्लेटफार्म टिकट की आवश्यकता होती है.
प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत की बात की जाए तो वह ₹10 होती है. आप चाहे तो ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं या फिर आप रेलवे स्टेशन जाकर ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं.
रेलवे की आधिकारिक UTS ऐप के जरिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट खरीदा जा सकता है. लेकिन क्या आपको पता है प्लेटफार्म टिकट की अवधि कितनी रहती है.
यानी एक प्लेटफार्म टिकट लेने के बाद कोई व्यक्ति कितनी देर तक रेलवे स्टेशन पर रह सकता है. तो बता देें इसकी अवधि होती है 2 घंटे.
यानी अगर कोई व्यक्ति प्लेटफार्म टिकट लेने के बाद 2 घंटे से ज्यादा समय तक रेलवे स्टेशन पर रहता है. टॉस पर 250 रूपये का जुर्माना लगाया जाता है. जुर्माने के साथ ही सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन तक का किराया भी लिया जाता है.