Lok Sabha Elections 2024: NDA सरकार बनने पर भारत में दिखेंगी ये पांच चीजें? प्रशांत किशोर की PM नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
अंग्रेजी न्यूज चैनल 'इंडिया टुडे' को दिए इंटरव्यू में पीके ने बताया, सत्ता और संसाधन का केंद्रीकरण होगा और उस दिशा में मैं राज्यों की फाइनेंशियल अटॉनमी (वित्तीय स्वायत्तता) को कम होते हुए देखता हूं.
चुनावी रणनीतिकार के मुताबिक, फिस्कल रिस्पॉन्सिबिलिटी एंड बजट मैनेजमेंट (एफआरबीएम) एक्ट जैसे नॉर्म्स और कड़ाई (मोदी सरकार के पहले दो कार्यकालों के मुकाबले) से लागू हो सकते हैं.
बड़े निर्णयों का जिक्र करते हुए पीके ने बताया कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) और सिटिजनशिप एमेंडमेंट एक्ट (सीएए) जैसे विवादित मुद्दों पर भी सरकार तेजी से बढ़ सकती है.
प्रशांत किशोर के अनुसार, एंटी-करप्शन का जो पूरा नैरेटिव है, उसमें भी आपको ढांचागत और परिचालन संबंधी फेरबदल दिख सकते हैं.
स्पेशल कोर्ट्स पर पीएम नरेंद्र मोदी के दिए बयान को लेकर जन सुराज के संस्थापक ने बताया, ऐसे स्ट्रक्चरल डिसीजन्स लिए जा सकते हैं.
पीके को लगता है कि विश्व स्तर पर भी भारत की दृढ़ता भी दिख सकती है. बाहर के डिप्लोमैट और अन्य लोग यह बताते हैं कि भारत की ओर से इतनी आक्रामक कूटनीति पहले नहीं देखी गई है. सही है या गलत, वह अलग मामला है. ऐसे में इस क्षेत्र में भी बड़ा नैरिटिव बनेगा.
बातचीत के दौरान इलेक्शन स्ट्रैटेजिस्ट ने यह भी कहा कि जो मुद्दे पहले पब्लिक डिस्कोर्स का हिस्सा नहीं थे, उन्हें भी हम देख और सुन सकते हैं.