पौधा लगाने पर 350 रुपये दे रही सरकार, जानें क्या है ये पैसा कमाओ योजना
इसका असर खेती पर भी काफी पड़ता है. इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट को कम करने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है.
इस स्कीम का नाम है 'कार्बन सोखो और पैसा कमाओ' इस स्कीम के तहत ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
पूर्वांचल के किसानों को इस स्कीम के जरिए फायदा होगा. किसानों को सरकार की ओर से पेड़ लगाने पर पैसे दिए जाएंगे.
साल 2023 में इस योजना का पहला चरण मुरादाबाद,मेरठ, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ और सहारनपुर मंडल में शुरू किया गया था. जिसके तहत 25140 किसानों को 202 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.
इस योजना के तहत सरकार द्वारा एक पेड़ लगाने पर साल में 250 रुपये से 350 रुपये तक दिए जाते हैं. यह रकम सीधे किसानों के खाते में भेजे जाती हैं.
अब इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में साथ और मंडलों को जोड़ा गया है. जिनमें वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के जिलों को शामिल किया गया है.