ये पांच कानून हम सबको पता होने चाहिए, कभी नहीं खाएंगे धोखा
बहुत से ऐसे कानून होते हैं. जो आपकी जिंदगी में आपकी बहुत काम आ सकते हैं. जो आपके साथ धोखा होने से बचा सकते हैं. कई बार लोगों को इन कानूनों का पता नहीं होता और वह धोखा खा जाते हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं. पांच ऐसे कानून जो आपको पता होने चाहिए.
इनमें सबसे पहला कानून है कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट, 2019. अगर आपने दुकान से कोई सामान खरीदा है. दुकानदार ने आपको गलत जानकारी देकर सामान भेजा है और वह खराब निकल गया है. तो आप इस मामले में शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो गई है और पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारी आपकी शिकायत नहीं लिख रहे हैं. तो आपको परेशान नहीं होना है. आप सीआरपीसी के सेक्शन 154 के तहत सीधे एसपी के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. या फिर आप ऑनलाइन पोर्टल के जरिए शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
अगर आपने ट्रैफिक का कोई नियम नहीं तोड़ा .है तो पुलिस आपको जबरन नहीं रोक सकती. और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत आपको सिर्फ ट्रैफिक पुलिस और वह भी वर्दी में रोक सकती है. और पुलिस ट्रैफिक अधिकारी के पास पास आईडी कार्ड भी होना जरूरी है.
इसके अलावा आपको भारतीय संविधान के आर्टिकल 22(1) का कानून यह अधिकार देता है कि जब पुलिस आपको गिरफ्तार करे. तो आप पुलिस से अपनी गिरफ्तारी की वजह पूछे और वारंट दिखाने की मांग करें. बता दें कुछ ही मामलों में बिना वा गिरफ्तारी हो सकती है.
अगर आपके साथ कोई ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाती है या आपका नाम से कोई फ्रॉड करता है. तो आप इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66D के तहत केस दर्ज करवा सकते हैं. इन कानूनों की जानकारी आपको मुश्किलों से बचा सकती है.