PAN 2.0 से कैसे पकड़ में आएंगे डुप्लीकेट पैन नंबर, जालसाजों पर कैसे लगेगी लगाम?
सरकार की ओर से हाल ही में पैन 2.0 परियोजना लॉन्च की गई है. इसके तहत पैन कार्ड को और भी सुरक्षित और इस्तेमाल करने के लिए आसान बनाया जाएगा. पैन 2.0 के लिए सरकार अलग से एक पोर्टल भी तैयार करेगी.
बता दें भारत में कोई भी व्यक्ति डुप्लीकेट पैन कार्ड नहीं रख सकता . अगर किसी के पास डुप्लीकेट पैन कार्ड होता है. तो फिर ऐसे में उसेस जुर्माना चुकाना पड़ता है. इसके लिए 10,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ता है.
बता दें भारत में कोई भी व्यक्ति डुप्लीकेट पैन कार्ड नहीं रख सकता . अगर किसी के पास डुप्लीकेट पैन कार्ड होता है. तो फिर ऐसे में उसेस जुर्माना चुकाना पड़ता है. इसके लिए 10,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ता है.
लेकिन पैन 2.0 पूरी तरह डिजिटल होगा. आपका पेन से लिंक जानकारी भी पोर्टल पर मौजूद होगी. ऐसे में अगर कोई डुप्लीकेट पैन कार्ड रखता है. पोर्टल पर दिख जाएगा कि उस व्यक्ति के नाम से दो पैन कार्ड है. इसीलिए पैन 2.0 के आने के बाद डुप्लीकेट पैन कार्ड रखना काफी मुश्किल हो जाएगा.
पैन कार्ड का इस्तेमाल करके बहुत से जालसाज लोग लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. लेकिन पैन 2.0 के आने के बाद ऐसा हो पाना काफी मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि कई बार लोगों के पैन कार्ड की डिटेल्स क्लोन करके उनके साथ धोखाधड़ी हो जाती है.
पैन 2.0 पूरी तरह से डिजिटल इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी फिजिकल कॉपी ले जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे में इसके इस्तेमाल से जालसाजों पर भी लगाम लगाई जा सकती है.