आजाद भारत में आरबीआई ने सबसे पहले जारी किया था ये नोट, जानें कितने रुपये का था नोट?
आज हम आपको बताएंगे कि जब देश आजाद हुआ था, उस समय आरबीआई ने सबसे कौन सा नोट छापा था और वो कितने रुपये का था.
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की स्थापना आजादी के पहले ही हो चुकी थी. आरबीआई की स्थापना 1 अप्रैल 1935 में हुई थी और पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे.
वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी स्थापना के तीन साल बाद साल 1938 की जनवरी में पहली बार 5 रुपये का करेंसी नोट जारी किया था. इस नोट पर ‘किंग जॉर्ज VI’ की तस्वीर प्रिंट हुई थी. बता दें कि उस समय आरबीआई के दूसरे गवर्नर जेम्स ब्रेड टेलर थे.
अब सवाल ये है कि आजादी के बाद आरबीआई ने पहला नोट कौन सा नोट जारी किया गया था. बता दें कि आजाद भारत का पहला करेंसी नोट 1 रुपया रिजर्व बैंक द्वारा साल 1949 में जारी किया गया था. उस समय 1 रुपया के नोट पर किंग जॉर्ज के चित्र की जगह सारनाथ से अशोक स्तंभ के लॉयन कैपिटल का प्रतीक छपा था.
वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहली बार साल 1969 में स्मरण के तौर पर गांधी जी की तस्वीर वाले 100 रुपये के नोट जारी किये थे. जिसके बाद से भारतीय नोटों पर गांधी जी की तस्वीरों को छापा जा रहा है.