Electricity Connection: कैसे और कितने दिन में मिलता है नया बिजली कनेक्शन, पहली बार कितना देना होता है चार्ज?
कई बार लोगों को पता नहीं होता है कि पहली बार बिजली कनेक्शन कैसे मिलेगा और इसके लिए उन्हें क्या करना होगा.
दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से उपभोक्ताओं के अधिकार नियमों में संशोधन किया गया है, जिसमें नए कनेक्शन के वेटिंग टाइम को कम कर दिया गया है.
नए संशोधन के मुताबिक अब मेट्रो सिटीज में सात दिन की बजाय तीन दिन में नया बिजली कनेक्शन मिल जाएगा. वहीं म्यूनिसिपल एरिया में 15 दिन से घटाकर इसे 7 दिन किया गया है.
ग्रामीण इलाकों में जहां नए कनेक्शन के लिए एक महीने तक का इंतजार करना होता था, उसे घटाकर अब 15 दिन कर दिया गया है.
बिजली कनेक्शन के लिए आप जिस राज्य में रहते हैं, वहां की बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नजदीकी बिजली घर भी जा सकते हैं.
हर राज्य में बिजली कनेक्शन का चार्ज अलग लिया जाता है, अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यहां बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 10 रुपये और बाकी लोगों के लिए 100 रुपये का शुल्क लिया जाता है.