WPL 2024 Opening Ceremony: WPL ओपनिंग सेरेमनी में ये सितारे बिखेरने वाले हैं जलवा, देखें लाइन-अप में कौन-कौन हैं शामिल
महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आज (23 फरवरी) से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है. मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी लेकिन इससे एक घंटे पहले यानी शाम 6.30 बजे इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे नजर आने वाले हैं.
महिला प्रीमियर लीग 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान सबसे बड़ा चेहरा होंगे. उन्हें बीती रात एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डांस प्रैक्टिस करते देखा गया.
शाहिद कपूर भी जोरदार डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं. वह भी बेंगलुरु के स्टेडियम में नजर आए हैं. ओपनिंग सेरेमनी के एक दिन पहले उन्होंने कहा है कि उन्हें यहां परफॉर्म कर बड़ा अच्छा लगेगा.
कार्तिक आर्यन और वरुण धवन भी स्टार लाइन-अप में शामिल है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को यह दोनों देर तक बातचीत करते नजर आए.
सिर्द्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ भी इस दौरान धमाल मचाने वाले हैं. महिला प्रीमियर लीग के ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से इन सभी सितारों से बातचीत के वीडियो डाले गए हैं.