Smartphone Tips: पानी में गिर गया है मोबाइल तो चावल में डालने की बजाय करें ये काम, तुरंत होगा सम
एबीपी लाइव | 20 May 2024 09:30 PM (IST)
1
अगर आपसे भी गलती से पानी में मोबाइल गिर गया है और वह चालू नहीं हो रहा है, तो आप तुरंत कुछ उपाय कर सकते हैं.
2
सबसे पहले पानी से मोबाइल को बाहर निकालने के बाद अगर वह चालू है, तो इसे तुंरत बंद कर दें.
3
मोबाइल को बंद कर, फोन से सिम, मेमोरी कार्ड और फोन कवर अलग कर दें.
4
इसे साफ कपड़े से पोंछ कर ड्रायर की मदद से मोबाइल को अच्छी तरह सुखा लें.
5
आप सिलिका जेल के पैकेट को अपने मोबाइल के साथ एक एयरटाइट कंटेनर में रख दें.
6
24 घंटे बाद आप अपने मोबाइल को बाहर निकाल कर चेक कर सकते हैं. अगर फिर भी आपका फोन नहीं चालू होता है, तो आप रिपेयरिंग सेंटर पर जा सकते हैं.