रात में क्यों नहीं चलाई जाती मेट्रो, वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप
आज दुनिया के तमाम देशों में मेट्रो सेवा का इस्तेमाल होता है. भारत में बात की जाए तो साल 1984 में पहली मेट्रो सेवा कोलकाता में शुरू हुई थी.
अब भारत के कुल 17 शहरों में मेट्रो सेवा संचालित है. मार्च 2024 के आंकड़ों तक सभी मेट्रो मिलाकर कुल 902 किलोमीटर के रूट को कवर करती है.
भारत में सबसे बड़ी मेट्रो की बात की जाए तो वह दिल्ली मेट्रो है. जो साल 2002 में शुरू हुई थी. इसकी कुल लंबाई 393 किलो मीटर है.
मेट्रो की सामान्य टाइमिंग की बात की जाए तो यह सुबह 5.30 बजे शुरू होती है. और आखिरी मेट्रो 12 बजे के आस पास तक चलती है.
कई बार लोगों के मन में यह सवाल आता है कि मेट्रो की सेवा रात में क्यों नहीं मिलती. मेट्रो पूरी रात क्यों नहीं चलती है.
दरअसल मेट्रो पूरे दिन अपनी सेवा देती है. रात के समय मेट्रो और मेट्रो ट्रैक का मेंटेनेंस किया जाता है. इस कारण रात में मेट्रो नहीं चलती है.