कब आने वाली लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त, ये है सबसे ताजा अपडेट
हाल ही में बात की जाए तो कई राज्यों में महिलाओं के लिए खास तौर पर योजनाएं शुरू की गई है. मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना की तर्ज पर ही. महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना शुरू की गई है. जिसके तहत प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को लाभ मिल रहा है.
इस योजना के तहत योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलते हैं. इस योजना में कुल 7 किस्तें जारी हो चुकी हैं. योजना में लाभ ले रहीं महिलाओं को अब अगली यानी 8वीं किस्त का इंतजार है.
कब जारी होगी महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त. इस बारे में बात की जाए तो अगले सप्ताह लाभार्थी महिलाओं को लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त के पैसे मिल सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में इस दिन जारी हो सकती है किस्त.
मिली जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी तक महाराष्ट्र की महिलाओं के खाते में लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त के पैसे पहुंच जाएंगे. बता दें योजना में लाभ उन महिलाओं को ही मिलेगा. जिनके दस्तावेजों में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं होगी.
तो इसके अलावा जिन महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी की सर्विस ऑन होगी. उन्हें ही पैसे भेजे जाएंगे जिनके खाते में डीबीटी ऑफ होगी. उनके खाते में किस्त के पैसे नहीं पहुंच पाएंगे. इसलिए किस्त जारी होने से पहले बैंक जाकर यह चीज क्या जरूर चेक कर लें.
बता दें हाल ही में कई अपात्र महिलाओं को नाम भी योजना की लाभार्थी सूची से काट दिए गए हैं. अगर आपका नाम भी योजना की लाभार्थी सूची से काट दिया गया है. तो फिर आपको भी अगली किसके पैसे नहीं मिल पाएंगे.